Warning: getimagesize(https://www.jagranjosh.com/imported/images/E/GK/ladakh-india.jpg): failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.0 404 Not Found in /var/www/html/live/setTags.php on line 4042

केंद्र सरकार ने जारी किया इमरजेंसी फंड, सेना को 500 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने की छूट

Vipin kumar gangwar Published on 23 June 2020

केंद्र सरकार ने सीमा पर चीन के साथ जारी सैन्य विवाद को दृष्टि में भारतीय पक्ष की सामरिक सुरक्षा हेतु बड़ा कदम उठाया है.


केंद्र सरकार ने लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं को 500 करोड़ रुपये का इमरेंजसी फंड जारी किया है. सेना इस फंड का उपयोग हथियार खरीदने के लिए कर सकेगी. दरअसल, पूर्वी लद्दाख में चीन ने अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है.

मोदी सरकार द्वारा आपातकालीन आवश्यकता प्रक्रिया के तहत हथियार प्रणाली खरीदने के लिए तीनों सेनाओं को वित्तीय अधिकार प्रदान किए गए हैं. वे अब इन शक्तियों के तहत 500 करोड़ रुपये तक के कोई नए हथियार खरीद सकते हैं. यह सेना को मिली बड़ी आर्थिक मदद है.

सैन्य विवाद


केंद्र सरकार ने सीमा पर चीन के साथ जारी सैन्य विवाद को दृष्टि में भारतीय पक्ष की सामरिक सुरक्षा हेतु बड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार ने भारतीय सेना के तीनों अंगों के लिए सुरक्षा तंत्र सशक्त बनाने वाले आवश्यक अस्त्र खरीदें की अनुमति दी है.