24-मार्च-2020• विश्व कविता दिवस - 21 मार्च• भारत में शहीद दिवस - 23 मार्च• वर्ष 2020 के लिए विश्व मौसम विज्ञान दिवस (23 मार्च) का विषय - 'क्लायमेट अँड वॉटर'• विश्व जल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 मार्च• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री के रूप में चौथी बार चुने गए- शिवराज सिंह चौहान• हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-144वां• भारत के जिस पर्वतारोही ने सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है- सत्यरूप सिद्धांत• अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जितनी दवाओं को मंजूरी प्रदान की गई है-2• भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के मंगलुरु परिषद ने केंद्र सरकार से कहा है कि वे इस तेल की आयात करने की अनुमति दें - पामोलिन तेल• SBI अपने COVID-19 इमरजेंसी क्रेडिट लाइन (CECL) के लिए इतना धन उपलब्ध कराएगी - 200 करोड़ रुपये (30 जून तक)• इस यूरोपीय देश को भारत के नेतृत्व में स्थापित आपदा-रोधी मूल संरचना (CDRI) के लिए वैश्विक गठबंधन के पहले सह-अध्यक्ष के रूप में चुना गया – ग्रेट ब्रिटन• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रकार से पीड़ित लोगों को अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए एक अधिसूचना का मसौदा तैयार किया - रंग दृष्टि की कमी से पीड़ित लोग• ‘वित्त विधेयक, 2020’ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों पर इतनी रकम खर्च करने का प्रस्ताव रखता है - 30,42,280 करोड़ रुपये• राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग अभियान (NSM) का लक्ष्य इस वर्ष तक देश भर में राष्ट्रीय महत्व के शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में सुपर कंप्यूटरों का एक नेटवर्क तथा 9 पेटा फ्लॉप से अधिक क्षमता वाले तीन प्रणालियां स्थापित करना है – वर्ष 2022• ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020’ इन विश्वविद्यालय को एक राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करेगा - गुजरात फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय• ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020’ में दिल्ली स्थित इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव है - लोक नायक जयप्रकाश नारायण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंसेज• उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के स्वतंत्र निदेशक जिन्होंने संचालक मण्डल से इस्तीफा दे दिया - लुइस मिरांडा• हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत जिस योजना की शुरुआत की है- स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम• वह देश जिसने हाल ही में परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया- अमेरिका• 2019-20 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय - 3,89,143 रुपये (राष्ट्रीय औसत से लगभग तीन गुना अधिक) - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 25 Mar 2020 11:27 AM study24x7 study24x7

24-मार्च-2020

• विश्व कविता दिवस - 21 मार्च
• भारत में शहीद दिवस - 23 मार्च
• वर्ष 2020 के लिए विश्व मौसम विज्ञान दिव...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles