28_मार्च_2020• CRISIL संस्थान द्वारा वित्त वर्ष 2021 के लिए अनुमानित किया गया नया सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर – 3.5 प्रतिशत• RBI ने बैंकों को इतने महीने के लिए सभी प्रकार के ऋण पर EMI स्थगिती देने की अनुमति दी - तीननया रेपो दर (75 बेसिस पॉइंट की गिरावट के साथ) - 4.40 प्रतिशतमिन्सिट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के यह विभाग ने कोरोना लॉक डाउन के समय जरूरी चीज़ों की डिलीवरी और उनके ट्रांसपोर्ट को चेक करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है- डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड• हाल ही में हुए G-20 वर्चुअल सम्मलेन में G- 20 देशों ने कोरोना की वजह से आयी चुनौतियों से लड़ने के लिए जितना पैसा निवेश करने का फैसला किया है-5 लाख करोड़ डॉलर• हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थिति में सुधार के लिये जितने करोड़ रुपए की पुनर्पूंजीकरण योजना को मंज़ूरी दी है-1,340 करोड़ रुपए• विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) प्रत्येक साल जिस दिन मनाया जाता है-27 मार्च• आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारी संस्था की जिस मुख्य प्रशासिका का हाल ही में निधन हो गया है- दादी जानकी• केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए जितने लाख करोड़ रुपये की पैकेज का घोषणा की है-1.70 लाख करोड़ रुपये• पद्म विभूषण से सम्मानित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी जिस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया- सतीश गुजराल• केंद्र सरकार ने 3-प्लाई फेस मास्क की कीमत 30 जून तक जितना रूपए तय की है-16 रूपए• यूएस आर्मी के नए डिवीज़न ने एक नया उपग्रह लांच किया है. इस नए डिवीज़न का यह नाम है- US स्पेस फ़ोर्स• नया कैश रिज़र्व रेशियो (CRR) (100 बेसिस पॉइंट की गिरावट के साथ) – 3 प्रतिशत• COVID-19 महामारी से निपटने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय प्रणाली में निवेश की जाने वाली राशि - लगभग 3.74 लाख करोड़ रुपये• 2020 वर्ष के दौरान मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा अनुमानित भारत का GDP वृद्धि दर - 2.5 प्रतिशत (5.3 प्रतिशत से)• कोरोना विषाणु से लड़ने के लिए चिकित्सा सामुग्री के निर्माण के उद्देश से उद्योगों के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की नयी योजना - SAFE (SIDBI Assistance to Facilitate Emergency response against Corona Virus)• इस वित्तीय संस्था ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की निगरानी के लिए ____पॉलिसी ट्रैकर का विमोचन किया - अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)• इस उद्योग संघ ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पुनर्वास के लिए एक कोष की स्थापना की है - भारतीय उद्योग परिसंघ• 'SMC COVID-19 ट्रैकर' अनुप्रयोग इस राज्य के सरकार द्वारा शुरू किया गया - गुजरात सरकारओडिशा सरकार द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम - 'मो जीबन' कार्यक्रम• इस भारतीय कंपनी ने 7,500 रुपये से कम लागत में 'अम्बु बैग' वेंटिलेटर विकसित किया - महिंद्रा एंड महिंद्रा• भारतीय संस्थान ने 'संक्रमण-रोधी कपड़ा' विकसित किया है जिसका उपयोग अस्पतालों में अस्पताल से प्राप्त संक्रमण (HAIs) को रोकने के लिए किया जा सकता है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली• लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्सट्रीमली हाई फ़्रीक्वेंसी (AEHF) उपग्रह को इस देश के - स्पेस फोर्स द्वारा प्रक्षेपित किया गया – अमरीका - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 29 Mar 2020 12:14 PM study24x7 study24x7

28_मार्च_2020

• CRISIL संस्थान द्वारा वित्त वर्ष 2021 के लिए अनुमानित किया गया नया सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर – 3.5 प...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles