31_मार्च_2020• विश्व बैकअप दिवस - 31 मार्च• हाल ही में भारत और जिस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है- जापान• केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे-20 लाख रुपये• केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जिस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना• अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है-2,000 अरब डॉलर• हाल ही में जिस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है- अमेरिका• वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020-21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत जितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है- पाँच वर्ष• हाल ही में जिस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है- पुणे• हाल ही में जिस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगी- सऊदी अरब• राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-30 मार्च• वह राज्य जिसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘टीम -11’ नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है- उत्तर प्रदेश• इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने सरकार द्वारा प्रवर्तित राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (NIIF) के माध्यम से भारतीय अवसंरचना क्षेत्र के लिए 100 दसलाख अमरीकी डालर की घोषणा की – एशियाई विकास बैंक (ADB)• सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल का 29 मार्च को निधन हो गया, जिन्होंने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान बांग्लादेश की मुक्ति के लिए किए गए हवाई अभियानों में नेतृत्व किया था - चंदन सिंह राठौड़• इस राज्य विधानसभा ने 30 मार्च 2020 को सर्वसम्मति से विनियोग विधेयक पारित किया जिससे राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अपने समेकित निधि से 1.55 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति दी - ओडिशा• इस भारतीय संस्थान ने संगरोध से बचने वाले लोगों पर नज़र रखने के लिए ‘कोरोनटाइन’ (CORONTINE) नामक एक मंच/एप्प बनाया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई• वह प्रौद्योगिकी जो पुणे के साईटेक पार्क की एक कंपनी द्वारा विकसित की गई है, जो एक घंटे के भीतर एक कमरे के भीतर संक्रमित क्षेत्रों का कीटाणुशोधन करके एक प्रभावी समाधान प्रदान करती है – ‘साईटेक एयरोन’ (निगेटिव आयन जनरेटर) - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 03 Apr 2020 09:27 PM study24x7 study24x7

31_मार्च_2020

• विश्व बैकअप दिवस - 31 मार्च
• हाल ही में भारत और जिस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles