करेंट_अफेयर्स : 03_अप्रैल_2020• अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस - 2 अप्रैल• वर्ष 2020 के लिए विश्व ऑटिज़म जागरूकता दिवस (2 अप्रैल) का विषय - 'द ट्रैन्ज़िशन ऑफ ऐडल्टहुड'• संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था इतने प्रतिशत तक कम हो सकती है – एक प्रतिशत• आंतरराष्ट्रीय प्रकाशक संघ (IPA), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की नई पहल - 'रीड ड वर्ल्ड'• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर जितने फीसदी रह सकती है- चार फीसदी• केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 की तुलना में मार्च 2020 के सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) में जितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई-8 प्रतिशत• भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 की जितने अर्द्ध उप प्रजातियाँ भारत में प्रसारित हो रही हैं- तीन• कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए, केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यह ऐप तैयार किया – आरोग्यसेतु ऐप• फार्मास्युटिकल सप्लाई चेन इनिशिएटिव (PSCI) में शामिल होने वाली भारत की पहली कंपनी - साई लाइफ साइंसेज• केंद्र सरकार ने इस वर्ष तक की अवधि के लिए 48,000 करोड़ रुपए के आसपास की कुल प्रोत्साहन के साथ PLI, SPECS, EMC 2.0 योजनाएं अधिसूचित की जो स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा देने और 20 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों देने के लिए है – वर्ष 2025• ‘कोविड 19 राष्ट्रीय तैयारी सर्वेक्षण 2020’ इतने जिलों में आयोजित किया गया - 410• केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने जितने रुपये की राशि मदद में दी जाएगी-500 रुपये• वह संस्था जिसने कोरोना वायरस से निपटने में 25 देशों की मदद के लिए 14,448 करोड़ का आपात फंड जारी करने की अनुमति दी है- विश्व बैंक• अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी में आगे चल रहे जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहे जिस देश को प्रतिबंधों से राहत दी जाए- ईरान• इस सरकारी संगठन ने पोर्टल 'COVID 19 फैक्ट चेक यूनिट' स्थापित किया है – पत्र सूचना विभाग (PIB)• जिस राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों के आधार पर नवरत्नालु पेदलंदरिकी इलू कार्यक्रम (Navaratnalu-Pedalandariki Illu Programme) के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है- आंध्र प्रदेश• जिस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा करने हेतु भारतीय नौसेना, विशाखापत्तनम द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड को खरीदने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश• हाल ही में जिस संस्था ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अत्याधुनिक मास्क, सैनिटाइजर से लेकर 'बायो सूट' तैयार किया है- डीआरडीओ• इस राज्य सरकार ने सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए ‘कोविड राहत और विकास योजना’ नामक एक नई योजना की घोषणा की - तमिलनाडु• इस भारतीय रक्षा इकाई ने स्वयं के लिए IR आधारित तापमान संवेदक को विकसित किया है - नवल डॉकयार्ड, मुंबई• यह भारतीय संस्था कपड़ा, प्लास्टिक इस तरह के विभिन्न सतहों के लिए एंटी-माइक्रोबियल कोटिंग विकसित की है, जो कोविड 19 सहित किसी भी प्रकार के विषाणुओं को मार सकता है - जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (JNCASR) - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 04 Apr 2020 10:37 AM study24x7 study24x7

करेंट_अफेयर्स : 03_अप्रैल_2020

• अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस - 2 अप्रैल
• वर्ष 2020 के लिए विश्व ऑटिज़म जागरूकत...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles