07_अप्रैल_2020• अंतरराष्ट्रीय विवेक दिवस - 5 अप्रैल• वर्ष 2020 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) का विषय - 'सपोर्ट नर्सेज एंड मिडवाइव्स'• इस निजी पेमेंट बैंक ने कोविड-19 के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की पेशकश करने के लिए भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है - एयरटेल पेमेंट्स बैंक• कोरोनो विषाणु के प्रकोप के मद्देनजर रख कर, सरकार ने एक वर्ष के लिए सभी सांसदों की _ वेतन कटौती का निर्णय लिया – 30 प्रतिशत• कोरोना विषाणु के प्रकोप के मद्देनजर रख कर, मंत्रिमंडल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) को इतने साल के लिए निलंबित करने के कदम को मंजूरी दे दी - दो साल• भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने संचार बंदी के दौरान एक दिन में 1.93 लाख मीट्रिक टन खाद्य ले जाने वाले ____ डिब्बों को स्थानांतरित करके एक कीर्तिमान बनाया - 70 डिब्बे• इस संस्थान द्वारा 'चैलेंज COVID19 प्रतियोगिता' आयोजित की गयी है - नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF)• सिविल सेवाओं के अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध सरकारी प्रयासों को अपना समर्थन देने के लिये जिस नाम से एक विशेष पहल का शुभारंभ किया है- करुना• भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच जिस नाम से काफी सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है- जीवन• वह फिल्म इंडस्ट्री जिसके प्रसिद्ध कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का हाल ही में निधन हो गया है- कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री• वह देश जिसके पूर्व टेस्ट स्पिनर स्टीफन ओकीफी ने अगले घरेलू सत्र के लिये न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाये जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया- ऑस्ट्रेलिया• कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट जिस देश से भारत को हाल ही में मिल गई- चीन• विदेश मंत्रालय ने रवीश कुमार की जगह 1999 बैच के जिस आईएफएस अधिकारी को मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया है- अनुराग श्रीवास्तव• हाल ही में जिस देश में एक बाघिन नादिया में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देशभर के चिड़ियाघरों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं- अमेरिका• कैबिनेट ने कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितने साल के लिए सांसद निधि को स्थगित करने का निर्णय लिया है- दो साल• जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिबरिल का कोविड-19 से जुड़ी जटिलताओं के चलते हाल ही में निधन हो गया- लीबिया• केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत कोरोना वायरस का मुफ्त परीक्षण और उपचार प्रदान करने का निर्णय लिया है- आयुष्मान भारत योजना• वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एवं सेवा कंपनी संघ (NASSCOM) के नए अध्यक्ष - यू.बी. प्रवीण राव (इन्फोसिस)• भारतीय कर्मचारी महासंघ (Indian Staffing Federation -ISF) के नए अध्यक्ष - लोहित भाटिया (उपाध्यक्ष: फरहान आज़मी)• मौसम से प्रभावित क्रिकेट में उपयोग किए जाने वाले डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति तयार करने वाले व्यक्ति, जिनकी 2 अप्रैल 2020 को मृत्यु हो गई - टोनी लुईस• इस राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अपने दरवाजे पर नकदी देने के लिए डाक विभाग के साथ समझौता किया है - केरल• इस संस्थान के वैज्ञानिकों ने आइसोलेशन वार्डों और परीक्षण प्रयोगशालाओं में हवा के माध्यम से कोविड-19 के संचरण को रोकने के लिए एक नेगेटिव प्रेशर रूम (NPR) की रचना विकसित की - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 09 Apr 2020 03:55 PM study24x7 study24x7

07_अप्रैल_2020

• अंतरराष्ट्रीय विवेक दिवस - 5 अप्रैल
• वर्ष 2020 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) का विषय - "...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles