08_अप्रैल_2020• अंतरराष्ट्रीय रोमानी दिवस - 8 अप्रैल• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने राज्य सरकारों को इतने अवधि के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए नियमों में छूट दी है - 30 सितंबर 2020 तक• जेम्स कुक विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक व्यापक सर्वेक्षण में पाया गया है कि समुद्र के बढ़ते तापमान के कारण केवल इतने साल में ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ के 2,300 किलोमीटर का क्षेत्र नष्ट हुवाँ - पांच साल• SAARC विकास कोष (SDF) ने अपने आठ सदस्य देशों में कोविड-19 परियोजनाओं के लिए इतनी राशि आवंटित की है - 5 दसलाख अमरीकी डॉलर (लगभग 38 करोड़ रुपये)• हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के बीच दो महीने में भारत के जिस अमीर शख्स की नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपये घटी है- मुकेश अंबानी• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जिस देश की तर्ज पर एक 5टी प्लान जारी किया है- दक्षिण कोरिया• जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद टोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में जितने महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की- एक महीना• वह देश जिसने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को अनुमति दे दी है- भारत• जिस देश में तुत्सी समुदाय के खिलाफ नरसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया- रवांडा• विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-7 अप्रैल• तितली एवं उसके पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिस राज्य के तिरुचिरापल्ली में ट्रॉपिकल बटरफ्लाई कंज़र्वेटरी का विकास किया गया है- तमिलनाडु• हाल ही में स्पाइवेयर पेगासस का निर्माण करने वाली जिस देश की तकनीकी कंपनी एनएसओ (NSO) ग्रुप ने कोरोनावायरस के प्रसार की निगरानी हेतु एक सॉफ्टवेयर के परीक्षण की जानकारी दी है- इज़राइल• हाल ही में जिस IIT ने वेंटिलेटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये ‘प्राण वायु’ नामक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है- IIT रुड़की• जिस राज्य सरकार ने 9 अप्रैल के बाद घर से बाहर निकलने पर नाक-मुंह को ढकना अनिवार्य कर दिया है- ओडिशा• भारत के इस टीका निर्माण कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफ़िथ विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कोरोना के लिए एक टीका विकसित करने हेतु एक समझौता किया - इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड (IIL)• भारत सरकार के इस विभाग ने ‘सेंटर फॉर ऑग्मेन्टिंग वॉर विथ कोविड-19 हेल्थ क्राइसिस (CAWACH) की स्थापना की - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग• 'मेमोरीज एण्ड मिसइनफार्मेशन' पुस्तक के लेखक - जिम कैरी• भारत के दो अग्रणी फुटबॉल क्लब जो संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वैश्विक '#बी ऐक्टिव' अभियान में शामिल होंगे, जो महामारी के चलते घर में फसे दुनिया भर के लाखों लोगों को 'सक्रिय' रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे - मोहन बागान और ईस्ट बंगाल• नासा संस्थान ने घोषणा की है कि वह आर्टेमिस बेस कैंप को इस जगह स्थापित करने के लिए काम कर रहा है – चंद्रमा का दक्षिण ध्रुव - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 09 Apr 2020 03:56 PM study24x7 study24x7

08_अप्रैल_2020

• अंतरराष्ट्रीय रोमानी दिवस - 8 अप्रैल
• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने राज्य सरकारों को इतने अवधि ...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles