समसामयिक_करेंट_अफेयर्स : 4_मई 2020▪️अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस - 2 मई 2020▪️कोयला खनन श्रमिक दिवस - 4 मई▪️अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस - 4 मई▪️राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान (NMCG) का 'नदी प्रबंधन का भविष्य' इस विषय पर आधारित कार्यक्रम – आइडियाथॉन▪️लोकपाल के न्यायिक सदस्य जिनकी मृत्यु कोरोनो के कारण 2 मई 2020 को हुई - न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी▪️वह भारतीय जो फिलीपींस में एशियाई विकास बैंक (ADB) में प्रधान परिचालन समन्वय विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किए गए है - निलय मिताश▪️'नितोत्सव कवी' के रूप में जाने वाले प्रसिद्ध कन्नड़ कवि, जिनकी मृत्यु 3 मई को बेंगलुरु में हुई - के एस निसार अहमद▪️केवल भारतीय जो फोर्ब्स की अरबपति राजनेताओं की वर्ष 2020 की सूची में शामिल किए गए - सावित्री जिंदल (क्रमांक: 349 वां; धन: 4.6 अरब डॉलर)▪️वह भारतीय पत्रकार, जिन्हे जर्मनी के डश वेले वउत्त संस्थान द्वारा प्रस्तुत फ्रीडम ऑफ स्पीच अवार्ड प्राप्त हुवाँ - सिद्धार्थ वरदराजन (द वायर के संपादक)▪️इस राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम से कम 120 दिनों का रोजगार देने वाली मुख्‍यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का निर्णय लिया – हिमाचल प्रदेश▪️केंद्र सरकार द्वारा 04 मई 2020 तक जितने राज्यों को ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के साथ जोड़ा गया है-17▪️पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 संकट को कवर कर रहे पत्रकारों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का जितने लाख रुपये तक का जीवनबीमा कराने का ऐलान किया है-10 लाख रुपये▪️विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है-4 साल▪️राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने हाल ही में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से एक साल के लिए टले टोक्यो ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए राष्ट्रमंडल युवा खेल 2021 के बजाय जिस साल में होंगे-2023▪️वह देश जो इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा- रूस - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 06 May 2020 03:33 AM study24x7 study24x7

समसामयिक_करेंट_अफेयर्स : 4_मई 2020

▪️अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस - 2 मई 2020
▪️कोयला खनन श्रमिक दिवस - 4 मई
▪...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles