समसामयिक_करेंट_अफेयर्स:5 मई 2020▪️वह संस्था जिसने हाल ही में उच्च संक्रमण क्षेत्रों के तेजी से और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन हेतु एक अल्ट्रा वायलेट (यूवी) कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है- डीआरडीओ▪️कोरोना वायरस के बीच लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा कवर प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य जो है- महाराष्ट्र▪️जिस कश्मीरी उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्राप्त हुआ है- केसर▪️देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- श्रीकांत माधव वैद्य▪️कांग्रेस के जिस वरिष्ठ नेता को लोकसभा में लोक लेखा पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अधीर रंजन चौधरी▪️हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला पाया गया है-असम▪️भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में अस्थिर वित्तीय स्थिति के मद्देनज़र जिस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है- सीकेपी सहकारी बैंक▪️भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी बीमाकर्ताओं द्वारा जारी किए जा सकने के लिए बीमा मध्यस्थों के लिए मानक पेशेवर क्षतिपूर्ति नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया और इसकी अध्यक्षता इस व्यक्ति द्वारा की जा रही है - यज्ञप्रिया भारत▪️4 अप्रैल 2020 को कोविड19 महामारी पर नॉन अलाइन्ड मूवमेंट (NAM) का आभासी शिखर सम्मेलन इस व्यक्ति की पहल पर आयोजित किया गया है - अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव▪️यह देश और आठ अन्य देशों द्वारा 4 अप्रैल 2020 को एक आभासी कोरोनोवायरस ग्लोबल रिस्पॉन्स इंटरनेशनल प्लेजिंग कॉन्फ्रन्स की सह-मेजबानी की गई – ब्रिटेन▪️केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पोर्टल पर “द सरस कलेक्शन” पहल का आरंभ किया – गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM)▪️भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोविड19 के बारे में सामान्य प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अपने मंच पर AI संचालित ‘वाटसन असिस्टेंट फॉर सिटिजन्स’ को तैनात करने के लिए इस कंपनी के साथ सहयोग किया है - IBM▪️पहला राज्य जो महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY) के तहत राज्य के लगभग 100 प्रतिशत आबादी को बीमा संरक्षण प्रदान करता है - महाराष्ट्र▪️जिस भाषा के मशहूर कवि और प्रोफेसर के.एस. निसार अहमद का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कन्नड़▪️हाल ही में जिस राज्यों में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिये ठीकरी पहरा का उपयोग किया जा रहा है-पंजाब एवं हरियाणा▪️उच्च संक्रमण प्रवण क्षेत्रों के तीव्र और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन के लिए इस संस्थान ने UV ब्लास्टर नामक पारजंबू कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया - DRDO का लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (LASTEC, दिल्ली) - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 06 May 2020 06:33 PM study24x7 study24x7

समसामयिक_करेंट_अफेयर्स:5 मई 2020

▪️वह संस्था जिसने हाल ही में उच्च संक्रमण क्षेत्रों के तेजी से और रासायनिक...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles