21-मार्च-2020• विश्व गौरैया दिवस - 20 मार्च• विश्व प्रसन्नता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ जिस देश ने मार्च 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद ग्रहण किया- चीन• अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के अनुसार बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश यह है- भारत• एचआईएल (इंडिया) ने हाल ही में जिस बैंक के साथ ‘ग्राहक भुगतान पोर्टल’ लॉन्च किया है- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया• भारत के जिस पड़ोसी देश में 20 मार्च 2020 को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है- तिब्बत• सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में संविधान के जिस अनुच्छेद का उपयोग करते हुए मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है- अनुच्छेद 142• भारत और इजरायल द्वारा 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए जितने रुपये में रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए गये हैं-880 करोड़ रुपये• नये उद्यमियों के लिए सिडबी द्वारा जिस नाम से एक विशेष रेलगाड़ी आरंभ की गई है- स्वावलंबन एक्सप्रेस• जिस देश में 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को आयोजित करने की योजना है- जापान• आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदकर बैंकिंग प्रणाली की तरलता को बढ़ाने के लिये जितने करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है-10,000 करोड़ रुपए• केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का विशिष्ट VVIP सुरक्षा विभाग - विशेष सुरक्षा समूह (SSG)• राज्य तथा केंद्र सरकारों के राजकोषीय समेकन के लिए समीक्षा करने हेतु वित्त आयोग ने 8 सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसके अध्यक्ष है – एन. के. सिंह (15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष)• कोरोनो विषाणु के प्रकोप से प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत निधि तय करने के लिए, प्रधान मंत्री ने 'COVID-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्य बल' की स्थापना करने की घोषणा की, जिसके प्रमुख हैं - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण• संयुक्त राष्ट्र की विश्व खुशहाली प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश - फिनलैंड (तीसरी बार)• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा वर्ष 2020-21 में भेजे जाने वाले अंतरिक्ष अभियानों की संख्या - 36• केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने इस शहर में प्रयोग के रूप में एक शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित करने का प्रस्ताव रखा - बेंगलुरु• विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने संयुक्त रूप से इस योजना के तहत एक व्यापक विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम (SHP) विकसित किया है - आयुष्मान भारत• वर्ष 2022 तक स्थापित किए जा रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) की कुल संख्या - 740• भारत दुनिया में बिजली का ____ सबसे बड़ा उत्पादक है और वह वर्ष 2017 में प्रति व्यक्ति खपत के मामले में 106 वें स्थान पर है – तीसरा• ‘भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कानून (संशोधन) विधेयक, 2020’ सूरत, भोपाल, भागलपुर, अगरतला और रायचूर इन शहरों में PPP तत्व पर पांच IIIT को _ का दर्जा देगा और उन्हें राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करेगा – वैधानिक संस्थान• 5 करोड़ जनजातीय उद्यमियों को बदलने के हेतु से TRIFED द्वारा शुरू की गई परियोजना - “टेक फॉर ट्राइबल”• जनता कर्फ्यू - 22 मार्च 2020 को• यस बैंक के निदेशक मण्डल पर नियुक्त की गए नए अतिरिक्त निदेशक – आर. गांधी और अनंत नारायण गोपालकृष्णन• मुंबई उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश - न्यायमूर्ति भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी• भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी जिनका निधन 20 मार्च 2020 को कोलकाता में हुआ – पी. के. बनर्जी (वर्ष 1962 के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता)राज्य विशेष• इस केंद्रशासित प्रदेश की सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के सहयोग से दुग्धालय सहकारी समितियों के लिए एक योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी - जम्मू और कश्मीर• कमल नाथ ने इस राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया - मध्य प्रदेश• केंद्रशासित प्रदेश में दलितों सहित विभिन्न पिछड़े वर्गों के लोगों के सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन की जांच करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार का नया आयोग - 'जम्मू और कश्मीर सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग'• जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने हस्तशिल्प विभाग और यह विभाग के विलय को मंजूरी दी - हथकरघा विकास विभाग - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 21 Mar 2020 11:26 AM study24x7 study24x7

21-मार्च-2020

• विश्व गौरैया दिवस - 20 मार्च
• विश्व प्रसन्नता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च
• संयुक्त रा...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles