26_मार्च_2020• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की प्रक्रिया को इस वर्ष तक जारी रखने के लिए न्यूनतम नियामक पूंजी (9 प्रतिशत का जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात) प्रदान करके RRB को स्वीकृति प्रदान की है - 2020-21• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने RRB के पुनर्पूंजीकरण की योजना के लिए केंद्र सरकार के हिस्से के रूप में ___ के उपयोग को मंजूरी दी - 70 करोड़ रुपये (1340 करोड़ रुपये के कुल पुनर्पूंजीकरण मदद का 50 प्रतिशत)• हाल ही में भारत के जिस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है- असम• जिस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया- कर्नाटक• देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पाया है कि इस राज्य में हिमनदी अन्य हिमालयी क्षेत्रों की तुलना में तेजी से पिघल रहे हैं – सिक्किम• यह देश 26 मार्च 2020 को COVID-19 महामारी के जवाब में ‘आभासी G20 शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा - सऊदी अरब• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है- बेल्जियम• वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत इन्वेस्ट इंडिया इस संस्थान ने COVID-19 के लिए प्रतिक्रिया पर व्यवसायों और निवेशकों को मदद करने के लिए एक व्यापक संसाधन के रूप में इस मंच को शुरू किया - इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफार्म• राज्य सभा ने ‘जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2020’ को मंजूरी दी, जो वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इतना अर्थसंकल्प रखता है - 1 लाख करोड़ रुपये• मुंबई में 8 वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म टुरिज़म कॉन्क्लेव (IIFTC) में IIFTC टूरिज्म इम्पैक्ट अवार्ड 2020 के विजेता - जोया अख्तर• वर्ष 2020 के लिए एबेल पुरस्कार के विजेता - ग्रेगरी मारगुलिस और हिलेल फुरस्टेनबर्ग (गणितज्ञ)• ‘लेगसी ऑफ लर्निंग’ उपन्यास के लेखक - सविता छाबड़ा• ऑरेंज प्राइज 2020 के विजेता - लिंडा ग्रांट (अंग्रेजी उपन्यासकार)• ‘विंगेट लिटरेरी प्राइज 2020’ के विजेता - लिंडा ग्रांट (‘ए स्ट्रैन्जर सिटी’ उपन्यास के लिए)• भारत के तीन शिक्षक जो वार्षिक वर्की फाउंडेशन ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 के लिए चुने गए शीर्ष 50 में है - शुवजीत पायने (राजस्थान), रणजीतसिंह डिसाले (महाराष्ट्र), और विनीता गर्ग (दिल्ली)• वर्ष 2020 के लिए नॉन-फिक्शन साहित्यिक रचना में उत्कृष्टता के लिए RBC टेलर पुरस्कार के विजेता - मार्क बॉरी (ओटावा)• ‘जेनेसीस प्राइज 2020’ के विजेता – रिबेका साल्टर (रॉयल एकेडमी ऑफ आर्ट्स के अध्यक्ष)• गणित में 2020 रॉल्फ शॉक प्राइज के विजेता - निकोलाई जी. मकरोव (गणितज्ञ)• बीबीसी वुमन फ़ुटबॉलर ऑफ़ द इयर 2020 के विजेता - लुसी ब्रान्ज़ (इंग्लैंड और ल्योन के डिफेंडर)• मध्य प्रदेश विधानसभा के नए सभापति - जगदीश देवडा• भारतीय संस्थान जिसने अल्ट्राफास्ट लेजर सरफेस टेक्सचरिंग तकनीक विकसित की है, जो IC इंजनों की ईंधन क्षमता में सुधार कर सकता है - इंटरनेशनल एडवांस्ड सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एण्ड न्यू मटेरियल्स (ARCI)• केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के जिस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है- डॉ. वी के पॉल• वह भारतीय संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए 'Probe-Free Detection Assay' नामक तकनीक विकसित की है- आईआईटी दिल्ली• रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत का पहला COVID- 19 सेंटर जिस अस्पताल में बनाया गया है- सेवन -हिल्स अस्पताल• पुणे के आगरकर अनुसंधान संस्थान (ARI) के वैज्ञानिकों ने लगभग 14.7 प्रतिशत तक उच्च प्रोटीन के साथ उगाने वाले गेहूं की किस्म विकसित की - MACS 4028 - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 27 Mar 2020 11:01 AM study24x7 study24x7

26_मार्च_2020

• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की प्रक्...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles