01-अप्रैल-2020• फॉसील फूल्स दिवस - 1 अप्रैल• खाद्य पुस्तक दिवस - 1 अप्रैल• ओडिशा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 अप्रैल• भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 अप्रैल• ICICI बैंक ने एक सेवा शुरू की, जो ग्राहकों को इस त्वरित संदेश अनुप्रयोग के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाएगी - व्हाट्सएप• भारतीय रिज़र्व बैंक ने इतने अवधि के लिए दैनिक रिवर्स रेपो और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) खिड़की के लिए समय बढ़ाया - एक महीना• इस व्यापारी भुगतान सेवा की साझेदारी में ICICI लोम्बार्ड ने दुकानदारों के लिए 'कोविड-19 सुरक्षा बीमा' सेवा शुरू की – भारत पे• विश्व का सबसे ठंडा महाद्वीप जहां वैज्ञानिकों ने 2019-20 की गर्मियों की अवधि में पहली बार ताप की लहर की घटना दर्ज की और न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से अधिक और अधिकतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया - अंटार्कटिका• इस देश ने लीबिया पर संयुक्त संघ की हथियार प्रतिबंध को लागू करने के उद्देश्य से भूमध्य सागर में ‘ऑपरेशन इरिनी’ नाम से एक नौसेना अभियान के प्रारंभ की घोषणा की - यूरोपीय संघ• द स्कोल फ़ाउंडेशन के ग्लोबल ट्रेज़र अवार्ड 2020 के विजेता - द एल्डर्स• यह संस्था और विश्व बैंक ने सरकारों से दुनिया के सबसे गरीब देशों से कर्ज के भुगतान पर रोक लगाने का आह्वान किया ताकि वे कोरोनो महामारी से लड़ सकें – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)• 7 भारतीय भाषाओं में 'अहम्!' नाम से एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित आभासी सहायक प्रस्तुत करने वाली संस्था – धीयंत्र• सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए ब्याज दर 8.4 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी गई है-7.6 प्रतिशत• 1 अप्रैल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार प्रत्याभूति योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों के वेतन में होने वाली औसत वृद्धि - रु 20• देशव्यापी बंद के मद्देनजर आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति को आसान बनाने के लिए भारतीय खुदरा संघ (RAI) द्वारा शुरू की गई पहल - 'फूड सोल्जर' परियोजना• पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए जिस पोर्टल का शुभारम्भ किया- स्ट्रैंडेड इन इंडिया• अर्थ ऑवर (Earth Hour) 2020 का थीम यह है- जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास• हाल ही में जिस आईआईटी के इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर ने एक पोर्टेबल यूवी सैनिटाइज़र विकसित किया है जो वॉलेट, पर्स एवं अन्य छोटी वस्तुओं को जीवाणुरहित बना सकता है- आईआईटी बॉम्बे• जिस देश में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार मानसून के समय में COVID- 19 का प्रभाव कम हो सकता है- अमेरिका• हाल ही में केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट दिवालियापन की कार्यवाई शुरू करने हेतु प्रारंभिक सीमा (Insolvency Threshold) को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपए करने की घोषणा की है-1 करोड़ रुपए• भारत के वह वरिष्ठ अधिकारी जिन्होने संयुक्त राष्ट्र संयुक्त कर्मचारी निवृत्ति वेतन कोष (UNJSPF) की संपत्ति के निवेश के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे दिया - सुधीर राजकुमार• भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अप्रैल से गैर-निवासी भारतीयों को निर्दिष्ट सरकारी बॉन्ड में निवेश करने हेतु सक्षम बनाने के लिये जिस एक अलग चैनल की शुरुआत की है- फुली एक्सेसिबल रूट• जिस संस्था द्वारा जारी विश्व जल विकास रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन बुनियादी मानव आवश्यकताओं के लिये जल की उपलब्धता, गुणवत्ता और मात्रा को प्रभावित करेगा, जिससे जल का बुनियादी मानवाधिकार और अरबों लोगों के लिये स्वच्छ जल की उपलब्धता प्रभावित होगी- संयुक्त राष्ट्र• इस राज्य सरकार ने व्यवसायों और लोगों को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद करने के लिए अगले पांच वर्षों के लिए औसतन 8 प्रतिशत बिजली दरों में कटौती की घोषणा की - महाराष्ट्र• अमेरिका की इस कंपनी ने जांच के तहत चल रहे ‘Ad26 SARS-CoV-2’ टीके पर काम करना शुरू कर दिया है - जॉनसन एंड जॉनसन - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 03 Apr 2020 09:31 PM study24x7 study24x7

01-अप्रैल-2020

• फॉसील फूल्स दिवस - 1 अप्रैल
• खाद्य पुस्तक दिवस - 1 अप्रैल
• ओडिशा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 ...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles