समसामयिक_करेंट_अफेयर्स : 6 मई 2020▪️विश्व अस्थमा दिवस जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के पहले मंगलवार को▪️यह संगठन 'इंडिया SME सर्विसेज प्लेटफ़ॉर्म' नाम से एक डिजिटल मंच शुरू करेगा, जो छोटे और मध्यम उद्यमों के पारिस्थितिक तंत्र में हितधारकों को शिक्षित करेगा और इस क्षेत्र के लिए कोरोनो-संबंधित पहलों के बारे में जानकारी देगा – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)▪️सीमा सड़क संगठन (BRO) इस राज्य में पीर पंजाल पर्वतमाला में अटल सुरंग का निर्माण कर रहा है - हिमाचल प्रदेश▪️वह राज्य सरकार जिसने 04 मई 2020 को ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिये रोज़गार उत्पन्न करने के उद्देश्य से तीन श्रम गहन कार्यक्रमों की शुरुआत की- झारखंड▪️भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए जिस ऑपरेशन को लॉन्च किया है- समुद्र सेतु▪️ जिस आईआईटी के प्रोफेसर सौरभ लोढ़ा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी 2020 में युवा कैरियर पुरस्कार प्रदान किया गया- आईआईटी बॉम्बे▪️इस कंपनी ने 5 मई को भारतीय इस्पात संघ (ISA) से अपनी सदस्यता वापस ले ली – टाटा स्टील.▪️राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NGMA) ने इस विषय के तहत 'NGMA के संग्रह से' नाम से एक आभासी कार्यक्रम शुरू किया - आर्टिस्ट फॉर आर्टिस्ट्स▪️नागरिक विमानन मंत्रालय और नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोविड-19 संबंधित ड्रोन यंत्र के संचालन के लिए सरकारी संस्थानों को सशर्त छूट प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया – गरुड / GARUD (गवर्नमेंट ऑथराइजेशन फॉर रिलीफ़ यूजिंग ड्रोन्स)▪️वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है- तेलंगाना▪️रूस ने सोवियत सैनिकों के स्मारक और कब्रों समेत कई यादों को संरक्षित रखने हेतु जिस देश के शीर्ष नेता को द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक पदक से सम्मानित किया है- उत्तर कोरिया▪️सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में जितने लोग बेरोज़गार हो गए-12.2 करोड़▪️हाल ही में ‘विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड’ ने COVID-19 महामारी को नियंत्रित करने हेतु इसके ‘गणितीय मॉडल और अभिकलनात्मक पहलुओं’ के अध्ययन के लिये जिस योजना के तहत 11 परियोजनाओं की मंज़ूरी दी है- मैट्रिक्स योजना▪️तीन भारतीय पत्रकार जिन्हें फीचर फोटोग्राफी के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से उनके सराहनीय व निर्भीक 'पत्रकारिता के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2020' से सम्मानित किया गया – दर यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद▪️वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी राजनयिक जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) के लिए अपने दूत के रूप में नामित किया - मनीषा सिंह▪️वह व्यक्ति जो भारतीय इस्पात संघ (ISA) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में अपने पद का इस्तीफा दिया – टी. वी. नरेंद्रन (सीईओ और एमडी, टाटा स्टील)▪️भारतीय अर्थशास्त्री जिन्हें ब्रिटेन के सुसेक्स विश्वविद्यालय में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज (IDS) के न्यासी मण्डल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - दीपक नैयर (ब्रिटेन के बाहर से पहला व्यक्ति)▪️टी. एस. तिरुमूर्ति के स्थान पर विदेश मंत्रालय में नए नियुक्त सचिव (आर्थिक संबंध) - राहुल छाबड़ा▪️न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि – टी. एस. तिरुमूर्ति▪️'एशिया वन' इस संस्थान ने इस भारतीय उद्यमी को '40 सबसे प्रभावशाली एशियाई व्यक्तीयों में से' घोषित किया - श्रेनिक घोडावत (एमडी, स्टार एयर)▪️दक्षिण कन्नड़ के मुख्य जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति – बी. मुरलीधर पई▪️पहला उपग्रह जो रूस द्वारा आर्कटिक क्षेत्र के जलवायु की निगरानी के लिए प्रक्षेपित किया जाएगा - आर्कटिका-एम - Study24x7
Social learning Network
study24x7

Default error msg

Login

New to Study24x7 ? Join Now
Already have an account? Login
472 followers study24x7 07 May 2020 02:46 PM study24x7 study24x7

समसामयिक_करेंट_अफेयर्स : 6 मई 2020

▪️विश्व अस्थमा दिवस जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के पहले मंगलवार को
▪️...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles